मुंबई: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि दो दशक की उपलब्धियों को देखते हुए सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऐसी स्थिति में पहुंच गया है कि वह स्वयं फैसला कर सकता है कि उसे कब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए.
लारा ने कहा, ‘‘सचिन विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. उसने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और मुङो लगता है कि वह इस स्थिति में है कि फैसला कर सके कि उसे कब खेल को छोड़ना है.’’ लारा ने एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘बेशक वह खेल के अन्य प्रारुपों से अलग हो गया है. मुङो यकीन है कि वह कुछ और टेस्ट खेलना चाहता है और उसे ऐसा करने देना चाहिए. उसका कैरियर शानदार रहा और निश्चित तौर पर जब वह खेल को छोड़ेगा तो उसकी कमी खलेगी.
मुङो नहीं लगता है कि हमें उसके साथ जल्दबाजी करनी चाहिए.’’ चैम्पियन्स ट्राफी जीतने की भारत की संभावना पर लारा ने कहा कि भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे इस प्रदर्शन को जारी रखने की जरुरत है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है. मुङो लगता है कि यह ट्राफी अब तक उनसे दूर रही है. वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं.’’
लारा ने भारत के महान बल्लेबाजों की तारीफ की और कहा कि वे युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. शिखर धवन विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. मुङो लगता है कि यह शानदार टीम है. मैं सचिन, राहुल द्रविड़ जैसे पुराने खिलाड़ियों और पिछले कुछ समय में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने युवाओं के लिए उंचे मानक तैयार किए.’’ वेस्टइंडीज को इसी महीने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत और श्रीलंका की मेजबानी करनी है और लारा ने उम्मीद जताई कि चैम्पियन्स ट्राफी में खराब प्रदर्शन के बाद कैरेबियाई टीम खिताब जीतने में सफल रहेगी.