मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहुचर्चित आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ की पहली प्रति आज अपनी मां रजनी को भेंट की.तेंदुलकर ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिखा , अपनी किताब की पहली प्रति अपनी मां को दी. उनके चेहरे पर गर्व के भाव देखना अनमोल पल था.
Gave the first copy of my book to my mother.Look of pride on her face was a priceless moment ! #PlayingItMyWayLaunch pic.twitter.com/tjU2bxN0sw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2014
तेंदुलकर ने अपनी मां के साथ तस्वीर भी डाली है जो किताब हाथ में लेकर मुस्कुरा रही हैं. तेंदुलकर ने रिकार्ड 200 टेस्ट खेलने के बाद पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
गौरतलब हो कि सचिन की आत्मकथा ने इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में भुचाल ला दिया है. सचिन ने भारत के पूर्व कोच ग्रैग चैपल को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं. सचिन के खुलासे के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाडियों ने ग्रैग पर फिर से हमला तेज कर दिया है. इन खिलाडियों के पुरान घाव को सचिन ने फिर से ताजा कर दिया है.