कार्डिफ: कप्तान एलिस्टेयर कुक के उम्दा अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से इंग्लैंड ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के वर्षा से प्रभावित 24 ओवर के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को 10 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन (32 रन पर तीन विकेट) और रवि बोपारा (26 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 159 रन के स्कोर पर रोक दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 67 रन बनाने के अलावा कोरी एंडरसन (30) के साथ छठे विकेट के लिए 7.3 ओवर में 73 रन भी जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. इन दोनों के अलावा नाथन मैकुलम (11 गेंद में नाबाद 13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाएं.
इससे पहले कुक ने नाथन मैकुलम से मिले तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 47 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खली लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड 23 . 3 ओवर में 169 रन पर सिमट गया. इस जीत से इंग्लैंड तीन मैचों में चार अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. न्यूजीलैंड के तीन मैचों में तीन अंक हैं और इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम का फैसला आज आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के बाद होगा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को चौथे ओवर में जेम्स एंडरसन ने सलामी बल्लेबाजों ल्यूक रोंची (02) और मार्टिन गुप्टिल (09) को पवेलियन भेजकर दोहरा झटका दिया. टीम पावर प्ले के पांच ओवर में दो विकेट पर 17 रन ही बना पाई. टिम ब्रेसनैन ने इसके बाद रोस टेलर (03) को पगबाधा आउट किया जबकि कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 17 गेंद में सिर्फ आठ रन बनाने के बाद बोपारा की गेंद पर जो रुट को कैच दे बैठे.
न्यूजीलैंड का स्कोर 12 ओवर में चार विकेट पर 50 रन था और टीम को अंतिम 12 ओवर में 120 रन की दरकार थी. विलियमसन ने इस बीच एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पदार्पण कर रहे कोरी एंडरसन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को मैच में बनाए रखा. विलियमसन ने स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल पर दो चौके मारे जबकि कोरी एंडरसन ने उन पर लांग आन पर छक्का जड़ा. विलियमसन ने जेम्स एंडरसन पर चौके के साथ 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. टीम को अंतिम चार ओवर में 55 रन चाहिए थे. विलियमसन ने ब्रेसनैन पर मिडविकेट के उपर से छक्का और फिर चौका जड़ा जबकि कोरी एंडरसन ने भी उनकी गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया जिससे 21वें ओवर में 19 रन बने.
विलियमसन हालांकि ब्राड के अगले ओवर में जेम्स एंडरसन को कैच दे बैठे जिससे न्यूजीलैंड की रही सही उम्मीद भी टूट गई. उन्होंने 54 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा. कोरी एंडरसन भी 24 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाने के बाद ब्रेसनैन का शिकार बने. ब्रेसनैन ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाए.इससे पहले कुक ने जो रुट (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 75 जबकि इयोन मोर्गन (15)के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 4 . 2 ओवर में 41 रन बटोरे. इंग्लैंड ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवाए.न्यूजीलैंड की ओर से काइल मिल्स ने 30 रन देकर चार जबकि मिशेल मैकक्लेनाघन ने 36 रन पर तीन विकेट चटकाए. डेनियल विटोरी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज पर उतरते इससे पहले ही बारिश आ गई. पांच घंटे से अधिक के विलंब के बाद जब मैच शुरु हुआ तो इसे 24-24 ओवर का कर दिया गया. खेल ट्राफी लीड न्यूजीलैंड तीन अंतिम इंग्लैंड ने चौथे ओवर में 25 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज इयान बेल (10) को मैकक्लेनाघन ने पवेलियन भेजा जबकि जोनाथन ट्राट (08) मिल्स का शिकार बने. कुक और रुट ने इसके बाद पारी को संभाला. कुक को 14 रन के निजी स्कोर पर जेम्स फ्रेंकलिन की गेंद पर नाथन मैकुलम ने मिडविकेट पर पहला जीवनदान दिया.
न्यूजीलैंड ने इस बीच कसी हुई गेंदबाजी की जिससे 36 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. रुट ने 10वें ओवर में विटोरी पर मिड विकेट से उपर से छक्का जड़कर बाउंड्री के सूखे को समाप्त किया. कुक ने भी फ्रेंकलिन पर सीधा छक्का और फिर चौका जड़ा. इसी ओवर में नाथन मैकुलम ने इंग्लैंड के कप्तान का दूसरा बार कैच टपकाया.कुक ने मैकक्लेनाघन की गेंद पर एक रन के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. रुट हालांकि अगली गेंद पर विकेटकीपर रोंची को कैच दे बैठे. उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा. नाथन मैकुलम ने केन विलियमसन की गेंद पर प्वाइंट में कुक को तीसरा जीवनदान दिया. कुक इस समय 45 रन पर खेल रहे थे.कुक ने नाथन मैकुलम की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड के कप्तान ने विलियमसन पर छक्का जड़ा लेकिन नाथन मैकुलम को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे.
टीम ने इसके बाद मोर्गन, जोस बटलर (नौ गेंद में 14 रन), रवि बोपारा (09), टिम ब्रेसनैन (04), स्टुअर्ट ब्राड (00) और जेम्स ट्रेडवेल (00) के विकेट जल्दी जल्दी गंवाए जिससे टीम अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. मोर्गन को विटोरी ने पगबाधा आउट किया जबकि बोपारा मैकक्लेनाघन का शिकार बने. मिल्स ने बटलर, ब्राड और ट्रेडवेल को पवेलियन भेजा जबकि ब्रेसनैन रन आउट हुए.