13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार इंडिया और स्टार मिडिल ईस्ट को 2023 तक ICC ने प्रसारण अधिकार सौंपा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल ने यह घोषणा की है कि वर्ष 2015 से 2023 तक क्रिकेट के तमाम बड़े मैच के प्रसारण का अधिकार संयुक्त रूप से स्टार इंडिया और स्टार मिडिल ईस्ट को दिया गया है. यह निर्णय क्रिकेट कौंसिल के बिजनेस कॉरपोरेशन ने किया है. यह निर्णय रविवार को दुबई में आयोजित बैठक के […]

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल ने यह घोषणा की है कि वर्ष 2015 से 2023 तक क्रिकेट के तमाम बड़े मैच के प्रसारण का अधिकार संयुक्त रूप से स्टार इंडिया और स्टार मिडिल ईस्ट को दिया गया है.

यह निर्णय क्रिकेट कौंसिल के बिजनेस कॉरपोरेशन ने किया है. यह निर्णय रविवार को दुबई में आयोजित बैठक के बाद लिया गया. बोर्ड ने यह निर्णय तमाम टेंडर का अध्ययन करने के बाद लिया है, प्रसारण अधिकार दिये जाने से संबंधित टेंडर जुलाई 2014 में मंगाये गये थे.

प्रसारण अधिकार की जंग में कुल 17 प्रतियोगी थे, जिन्होंने प्रसारण अधिकार के लिए आवेदन किया था. हालांकि क्रिकेट कौंसिल ने उस अंतिम मूल्य का खुलासा नहीं किया, जिसपर यह अनुबंध हुआ है. फिलहाल क्रिकट कौंसिल का अनुबंध ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के साथ है.

क्रिकेट कौंसिल ने आठ साल का जो प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया और स्टार मिडिल ईस्ट को दिया है उनमें 18 टूर्नामेंट शामिल हैं. जिनमें दो वर्ल्ड कप भी शामिल हैं जो 2019 और 2023 में होने वाले हैं. साथ ही दो ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं, जिनका आयोजन 2016 और 2020 में होना है.

आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि हम स्टार इंडिया और स्टार मिडिल ईस्ट के साथ अनुबंध करके काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 से हम स्टार ग्रुप के साथ हैं और अपने संबंधों को और बढ़ाकर हम आपसी विश्वास को और मजबूत करते हैं.

ICC major global events:

ICC World Twenty20 2016 – India
ICC Champions Trophy 2017 – England and Wales
ICC Cricket World Cup 2019 – England and Wales
ICC World Twenty20 2020 – Australia
ICC Champions Trophy 2021 – India
ICC Cricket World Cup 2023 – India

ICC qualifying events:

ICC World Twenty20 Qualifier 2015 – Ireland and Scotland
ICC Cricket World Cup Qualifier 2018 – Bangladesh
ICC World Twenty20 Qualifier 2019 – TBC
ICC Cricket World Cup Qualifier 2022 – Zimbabwe

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें