नयी दिल्ली : खराब फोर्म में चल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय टीम में एक और मौका मिल गया है। ईशांत को घायल तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है. ईशांत शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैचों खेलेंगे.
बीसीसीआइ ने एक विज्ञप्ति के जरिये बताया , मोहित शर्मा चोट के कारण श्रृंखला के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह ईशांत शर्मा को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है.’’
ईशांत ने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेला था
बताते चलें कि टेस्ट टीम के नियमित सदस्य ईशांत ने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेला था. ईशांत शर्मा ने अब तक 58 टेस्ट और 72 वनडे खेल चुके हैं.
ईशांत के अलावे मोहित और मोहम्मद शमी ने भी अभ्यास नहीं किया. कोच्चि में पहले मैच में मोहित ने नौ ओवर में 61 रन दिये थे. भारत वह मैच 124 रन से हार गया था.