* पिछले दो सालों में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 13 बार बने 300 से ज्यादा रन
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में 124 रनों से हराया. इस मैच में बल्लेबाजी, तो खराब थी ही लेकिन गेंदबाजी भी फिसड्डी साबित हुई और वेस्टइंडीज ने 300 से ज्यादा रनों का अंबार खड़ा किया. पिछले कुछ सालों से भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है. इस कारण विपक्षी टीम अपना स्कोर 300 से ज्यादा का स्कोक बनाने में कई आसानी से कामयाब हुई है और पिछले दो सालों में इस मामले में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड भी बना लिया है.
अक्तूबर, 2012 के बाद खेले गये 52 मैचों में 13 बार भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम ने 300 से अधिक रन बनाये हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ इस दौरान सबसे ज्यादा है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो सालों में खेले गये 35 मैचों में सात बार विपक्षी टीमों ने 300 से ज्यादा रन बनाये. गौरतलब है कि कोच्चि वनडे में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाये. जवाब में टीम इंडिया 197 रन पर आउट हो गयी.
* नियम बदलने की मार
वनडे क्रिकेट में दोनों छोर से अलग-अलग गेंद का नियम लागू होने के बाद से दुनिया भर में 300 या इससे बड़े स्कोर का चलन बढ़ा है. स्तरीय गेंदबाजों की कमी से जूझ रही भारतीय टीम पर इसकी मार अन्य टीमों की तुलना में थोड़ी ज्यादा पड़ी है.
– अन्य टीमें जिनके खिलाफ विरोधी टीमों ने छूआ 300 से अधिक रनों का आंकड़ा
* इंग्लैंड : 39 मैचों में छह बार
* पाकिस्तान: 44 मैचों में पांच बार
* द अफ्रीका: 40 मैचों में पांच बार
* श्रीलंका: 54 मैचों में पांच बार
* बांग्लादेश: 27 मैचों में चार बार
* न्यूजीलैंड: 31 मैचों में चार बार
* वेस्टइंडीज: 40 मैचों में तीन बार