कोच्चि : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने एस श्रीसंत को जमानत दे दी जिसके बाद इस तेज गेंदबाज की मां सावित्री देवी ने कहा कि वह अदालत के फैसले से खुश हैं.
सावित्री देवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि परिवार श्रीसंत के प्रशंसकों के सहयोग और प्रार्थनाओं का शुक्रगुजार है. उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि उसे जमानत मिल गयी. श्रीसंत की मां यहां के मशहूर चोटिनाकारा देवी मंदिर से लौट रही थीं, जब उन्हें यह खबर मिली. उन्होंने ईडापाली चर्च में भी प्रार्थना की.
क्रिकेटर के भाई दिपुसंत ने कहा कि श्रीसंत के कल शाम तक कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है. दिल्ली पुलिस को मिले एक बड़े झटके में एक अदालत ने किक्रेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 17 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगाने के लिए उसे आड़े हाथ लिया और उन्हें आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में जमानत दे दी.