कराची : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आज अपने देश के गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी के बाकी बचे दो मैचों में आक्रामक रवैया अपनाने की सलाह दी.
अख्तर ने कहा, ‘‘दोनों टीमों (दक्षिण अफ्रीका और भारत) की बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत है. इसलिए हमारे गेंदबाजों को उन पर अंकुश लगाने के लिये नहीं बल्कि विकेट लेने के बारे में सोचना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के चोटी के तेज गेंदबाज चोटिल हैं. पाकिस्तान को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए.’’
पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये कल दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा. वह पहले मैच में वेस्टइंडीज से हार गया था. पाकिस्तान 15 जून को अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत से भिड़ेगा. अख्तर को लगता है कि जुनैद खान को अपने खेल में सुधार करना होगा क्योंकि वह पाकिस्तान की सफलता के लिये बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की परिस्थितियों में जुनैद सबसे प्रभावशाली गेंदबाज हो सकता है और उसे वहां के अनुकूल विकेट का फायदा उठाना चाहिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद इरफान ने प्रभाव छोड़ा. इंग्लैंड प्रभाव छोड़ने के लिये बहुत अच्छा स्थान है. मुङो याद है कि मैंने 1999 विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की थी और इसके बाद तेज प्रगति की थी.’’