11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशेज सीरीज से होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज

रांची : टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कराने का एलान किया था. इसकी शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दो साल चलेगी और इसका समापन 2021 में होगा. पहली बार शुरू की गयी इस चैंपियनशिप […]

रांची : टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कराने का एलान किया था. इसकी शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दो साल चलेगी और इसका समापन 2021 में होगा.

पहली बार शुरू की गयी इस चैंपियनशिप में विश्व क्रिकेट के टॉप-9 टेस्ट दर्जा प्राप्त क्रिकेट देश आपस में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. सभी टीमें छह-छह सीरीज खेलेंगी. इनमें से तीन सीरीज घर में और तीन सीरीज घर के बाहर खेली जायेगी. अंत में जो भी दो टॉप टीमें होंगी, उनके बीच फाइनल मुकाबला जून 2021 में खेला जायेगा. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला जायेगा.
2009 में ही आया आइडिया
आइसीसी को इस चैंपियनशिप का आइडिया 2009 में आया. 2010 में इसे स्वीकृति दी गयी. आइसीसी चाहती थी कि 2013 में इसकी शुरुआत हो जाये, लेकिन समीकरण नहीं बन पाने के कारण यह मामला फिर लटक गया. अब आखिर में एक अगस्त से एशेज सीरीज से इसकी शुरुआत की जा रही है.
नौ टीमें ही खेलेंगी
इस चैंपियनशिप में 12 टेस्ट खेलनेवाले देशों में से टॉप-9 टीमें ही खेल सकती हैं. आयरलैंड और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं जिंबाब्वे की टीम प्रतिबंधित हो चुकी है. चैंपियनशिप में सभी टीमें 6 सीरीज खेलेंगी. इनमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी जमीन पर होंगी. जून 2021 में इंग्लैंड में फाइनल खेला जायेगा.
टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत के मुकाबले
जुलाई-अगस्त 2019 : वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैच खेलेगा भारत.
अक्तूबर-नवंबर 2019 : अफ्रीका के खिलाफ घर में तीन टेस्ट मैच खेलेगा भारत.
नवंबर 2019 : बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो टेस्ट खेलेगा भारत.
फरवरी 2020 : न्यूजीलैंड में भारत के दो टेस्ट मैच.
दिसंबर 2020 : ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट खेलेगा भारत.
जनवरी-फरवरी 2021 : इंग्लैंड के खिलाफ घर में पांच टेस्ट खेलेगा भारत.
टीमों को ऐसे मिलेंगे अंक
सभी सीरीज के कुल 120 अंक होंगे. दो साल में एक टीम को ज्यादा-से-ज्यादा 720 अंक मिल सकते हैं. पांच टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 24 अंक होंगे. चार टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 30 अंक, तीन टेस्ट की सीरीज में एक मैच में 40 और दो टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 60 अंक दिये जायेंगे. जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, वो फाइनल में खेलेंगी.
फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर ऐसे होगा निर्णय
आइसीसी विश्वकप 2019 की तरह अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी ड्रॉ या टाई होता है, तो इसमें सुपर ओवर का प्रावधान नहीं है. उसकी जगह पर लीग स्टेज में टेबल पर टॉप करनेवाली टीम को फाइनल का विजेता घोषित कर
किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें