एंटीगा : वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल महिला रिपोर्टर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप पर घिर गये हैं. गेल के खिलाफ महिला संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और उनसे माफी की मांग की है. हालांकि, किक्रेट से जुड़े अधिकारियों ने गेल का बचाव किया है. गेल पर आरोप है कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक महिला रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने अभद्र उत्तर दिया.
रिपोर्टर ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) मैच से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज से पूछा था, ‘ट्रेनिंग और मौसम के मुताबिक आप पिच को कैसा महसूस कर रहे हैं?’ इस गेल ने कहा, ‘वैसे मैंने अभी तक आपकी पिच को छुआ नहीं है, इसलिए मैं नहीं बता सकता कि कैसा महसूस होता है. तुम्हारी मुस्कुराहट मुङो पसंद है, वह बहुत अच्छी है.’