17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में एक करोड़ डाॅलर की ईनामी राशि, विजेता को मिलेंगे 40 लाख डाॅलर

लंदन : आइसीसी विश्व कप के आगाज में अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं. 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो जायेगा. इस बार विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है. इस बार चैंपियन टीम को 40 लाख डॉलर (28.06 करोड़ रुपये) […]

लंदन : आइसीसी विश्व कप के आगाज में अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं. 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो जायेगा. इस बार विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है. इस बार चैंपियन टीम को 40 लाख डॉलर (28.06 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जायेगी. वर्ल्ड कप विनर टीम को दी जाने वाली ये अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है. इसके अलावा विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जायेगी.

आइसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर (14.03 करोड़ रुपये), जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली हर टीम को 8,00,000 डॉलर (5.61 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जायेगी. 30 मई को शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जायेगा. टूर्नामेंट में लीग राउंड के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को भी ईनाम मिलेगा.
लीग राउंड के मैच को जीतने वाली हर टीम को 40,000 डॉलर (28.06 लाख रुपये), जबकि लीग राउंड से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डॉलर (70.17 लाख रुपये) की इनामी राशि दी जायेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा. सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 9 और 11 जुलाई को खेले जायेंगे.
पुरस्कार राशि
विजेता करीब 28 करोड़ रुपये (40 लाख डॉलर).
उप विजेता करीब 14 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर).
सेमीफाइनल में हारनेवाली दोनों टीमें करीब 5.6 करोड़ रुपये (आठ लाख डॉलर).
लीग मैचों में जीतनेवाली टीमें करीब 28 लाख रुपये(40 हजार डॉलर).
पांच बार विश्व कप जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पांच विश्व कप खिताब जीते हैं. 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज (1975, 1979) और भारत (1983 और 2011) ने दो-दो बार खिताब जीते हैं, जबकि पाकिस्तान (1992), श्रीलंका (1996) ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें