11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन बाहर

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन कंधे की चोट से उबर नहीं पाने से विश्व कप से बाहर हो गये और बुधवार को टीम में उनकी जगह केन रिचर्डसन को शामिल किया गया. यह चोट उन्हें मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शृंखला के दौरान लगी थी, लेकिन उन्हें […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन कंधे की चोट से उबर नहीं पाने से विश्व कप से बाहर हो गये और बुधवार को टीम में उनकी जगह केन रिचर्डसन को शामिल किया गया.

यह चोट उन्हें मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शृंखला के दौरान लगी थी, लेकिन उन्हें इस महीने के अंत में इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिये टीम में शामिल किया गया था. लेकिन हाल की जांच से पता चला कि वह समय पर ठीक नहीं हो पायेंगे.

टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कहा, यह निश्चित रूप से टीम और झाय के लिये बहुत निराशाजनक खबर है जो अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के दौरान शानदार रहे. जोस हेजलवुड की अनदेखी करते हुए उनकी जगह केन रिचर्डसन को चुना गया है.

ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम इस प्रकार है: ऑरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन और एडम जाम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें