10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला क्रिकेट : मिताली, हरमनप्रीत वनडे और टी20 कप्तान बनी रहेंगी, वेदा कृष्णामूर्ति टीम से बाहर

नयी दिल्ली : मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है. खराब फॉर्म में चल रही वेदा कृष्णामूर्ति टीम से बाहर है. भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. […]

नयी दिल्ली : मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है. खराब फॉर्म में चल रही वेदा कृष्णामूर्ति टीम से बाहर है. भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

पिछले महीने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारत का यह पहला दौरा है. टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था. डब्ल्यूवी रमन को मुख्य कोच बनाने के बाद भारत की वनडे और टी20 टीम का एलान किया गया.

गैरी कर्स्टन कोच बनने की दौड़ में रमन से आगे थे, लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आइपीएल टीम के कोच का पद छोड़ने को तैयार नहीं थे. बीसीसीआइ ने 30 नवंबर को रमेश पोवार का कार्यकाल खत्म होने के बाद नये आवेदन मंगाये थे.

मिताली ने शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में भाग लिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रही हरमनप्रीत स्काइप के जरिये जुड़ी थी. चयन समिति की प्रमुख हेमलता काला ने बीसीसीआइ सीइओ राहुल जोहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के सामने टीम का एलान किया.

वेदा की जगह मोना मेशराम को वनडे टीम में शामिल किया गया. शिखा पांडे ने टी20 टीम में चोटिल पूजा वस्त्रकार की जगह ली. वहीं, वेदा की जगह प्रिया पूनिया को लिया गया.

वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, मोना मेशराम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे.

टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिगेज, अनुजा पाटील, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें