10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब कपिल ने 175 रन की पारी खेलकर उड़ा दिये थे सबके होश

नयी दिल्ली:भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की 175 रनों की पारी शायद ही कोई भूला सकता है. 31 साल पहले का वह आज का ही दिन था जब वर्ल्ड कप के दौरान कपिल पिच पर थे. उनके सामने जिंम्बाबे की टीम थी. भारत के लिए संकट की घड़ी थी. भारत के सभी अगले […]

नयी दिल्ली:भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की 175 रनों की पारी शायद ही कोई भूला सकता है. 31 साल पहले का वह आज का ही दिन था जब वर्ल्ड कप के दौरान कपिल पिच पर थे. उनके सामने जिंम्बाबे की टीम थी. भारत के लिए संकट की घड़ी थी. भारत के सभी अगले बल्लेबाज पिच छोड़कर जा चुके थे.

ऐसे में सारी जिम्मेदारी कप्तान कपिल देव पर थी. उन्होंने पारी को संभालते हुए विपक्षी टीम को जमकर धोया.उनके हर चौके छक्के पर दर्शक झूमकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे. कपिल ने भी अपने प्रशंसको को निराश नहीं किया और नाबाद 175 रन का पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

उनके इस पारी की चर्चा जब भी की जाती है लोगों के जेहन में कपिल साक्षात उतर जाते हैं. कपिल के इस पारी का वीडियो नहीं मिलता है क्योंकि उस दिन बीबीसी में हड़ताल चल रहा था. कपिल की इस पारी को याद करते हुए खेल पत्रकार एयाज मेनन ने ट्विटर पर लिखा है कि उनकी पारी के वक्त मैं मैदान में था. मैं कपिल की उस पारी को कभी नहीं भूला सकता. कपिल की यह पारी उनके जीवन की सर्वश्रेष्‍ठ पारी थी.

आज यूं तो हर वीडियो यू ट्यूब पर देखने को मिल जाता है. लेकिन कपिल के इस पारी का वीडियो आपको यहां भी नहीं मिलेगा. क्रिकेट के वे फैंस जिनका जन्म उस वक्त नहीं हुआ था. उनके मन में कपिल की इस पारी को नहीं देख पाने का मलाल देखा जा सकता है. वे मात्र अपने पूर्वज से उनकी पारी का जीवन्त बयान सुनकर ही संतुष्‍ट हो पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें