हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद लगातार चौथी जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया. गंभीर ने मैच के बाद कहा, इस तरह के विकेट पर मैं अपने गेंदबाजों को पूरा श्रेय देना चाहता हूं. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था.
विकेट अच्छा था और हम तीन स्पिनरों के साथ खेले थे. स्पिनरों को मदद नहीं मिली रही थी और ऐसे में हम 160 रन के आस पास के लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन तीनों स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. गंभीर जब आउट हुए तो वह अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखे और अपनी नाराजगी जाहिर भी की। उन्होंने कहा, अगर गेंद मेरे बल्ले से लगकर जाती तो मैं इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता. यह उस लम्हें की गहमागहमी में हो गया. हैदराबाद के कप्तान डेरेन सैमी ने हार के लिए अपनी पारी के अंतिम ओवरों में काफी अधिक खाली गेंदों और केकेआर की पारी में दो अहम कैच छोड़ने को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा, हमें अपनी पारी के अंत में खाली गेंद खेलने का खामियाजा भुगतना पडा। गेंदबाजों ने हमें वापसी दिलाकर मैच में बनाए रखा. हमें पता है कि मैच जीतने के लिए कैच पकडने होते हैं लेकिन आज हमने दो महत्वपूर्ण कैच छोड़े. सैमी ने कहा, हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. अब भी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. हमें बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और बाकी नतीजों के भी अपने पक्ष में होने की उम्मीद करनी होगी.