कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल के आखिर में लाहौर में अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के आयोजन की उम्मीद जताई है. पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है.
सेठी ने कहा ,‘‘ यह इस पर निर्भर करता है कि सरकार आतंकवादी धमकी को कितनी जल्दी दूर कर पाती है. हम लाहौर में इस साल के आखिर में एक छोटी वनडे श्रृंखला से इनकार नहीं करते.’’ उन्होंने पाकपेशन डाट नेट से कहा ,‘‘ आईसीसी को अब पाकिस्तान में अस्थिरता की आदत हो गई है. फिलहाल यह हमारे लिये चिंता का सबब है.अदालती मामलों से पीसीबी के काम में बाधा पहुंच रही है.’’