11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब फार्म से जूझ रही दिल्ली का सामना बेंगलूर से

बेंगलूर : मजबूत स्थिति में पहुंचकर पिछला मैच हारने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कल आइपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिडेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. स्टीवन स्मिथ (21 गेंद में 48 रन) और जेम्स फाकनेर (17 गेंद में 41 रन) की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रायल्स […]

बेंगलूर : मजबूत स्थिति में पहुंचकर पिछला मैच हारने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कल आइपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिडेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. स्टीवन स्मिथ (21 गेंद में 48 रन) और जेम्स फाकनेर (17 गेंद में 41 रन) की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रायल्स ने पिछले मैच में बेंगलूर को हराया.

दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से पराजय झेलनी पडी. विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलूर टीम सितारों से सजी होने के बावजूद अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी है. नौ मैचों में से छह हारकर टीम छठे स्थान पर है.

दूसरी ओर दिल्ली आठ टीमों के टूर्नामेंट में दो जीत और सात हार के बाद आठवें स्थान पर है. राजस्थान के खिलाफ 38 गेंद में 83 रन बनाकर फार्म में लौटे युवराज सिंह टीम मालिक विजय माल्या के भरोसे पर फिर खरे उतरना चाहेंगे जिन्होंने उसे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इस सत्र में बेंगलूर के खराब प्रदर्शन का कारण क्रिस गेल और विराट कोहली का फार्म में नहीं होना है. अभी तक अपनी ख्याति के अनुरुप नहीं खेल सके गेल आखिरी पांच मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. अभी तक बेंगलूर के लिये एबी डिविलियर्स ही लगातार अच्छा खेल सके हैं जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 और राजस्थान के खिलाफ 58 रन बनाये.

आरसीबी की गेंदबाजी वरुण आरोन (12 विकेट), मिशेल स्टार्क (11 विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (11 विकेट) की मौजूदगी में संतुलित लग रही है. चहल इस आइपीएल की खोज रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच को छोडकर चहल ने हर मैच में विकेट लिये हैं.

लगातार चार हार के बाद दिल्ली के पास बाकी पांच मैचों में प्रतिष्ठा बचाने के लिये खेलेगी. दिल्ली की प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब सनराइजर्स हैदराबाद ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे आठ विकेट से हराया.

दिल्ली के बल्लेबाज टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, वेन परनेल, सिद्धार्थ कौल और शाहबाज नदीम भी प्रभावित नहीं कर पाये. कप्तान केविन पीटरसन के खराब फार्म ने दिल्ली की मुश्किलें बढा दी. पीटरसन छह पारियों में सिर्फ 97 रन बना सके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें