11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : उदघाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे छह टीमाें के कप्तान, मुंबई और चेन्नई के कप्तान करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने फैसला किया है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तानों को छोड़कर बाकी छह अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तानों को सात अप्रैल को होनेवाले उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है. यह पता चला है कि सभी आठ कप्तान छह अप्रैल को विशेष वीडियो शूट में […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने फैसला किया है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तानों को छोड़कर बाकी छह अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तानों को सात अप्रैल को होनेवाले उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है.

यह पता चला है कि सभी आठ कप्तान छह अप्रैल को विशेष वीडियो शूट में हिस्सा लेंगे और उसी शाम को अपने-अपने शहरों के लिए रवाना हो जायेंगे. पिछले साल तक उदघाटन समारोह पहले मैच से एक दिन पूर्व होता था जिसमें कप्तान भाग लेते थे और खेल भावना रखने की कसम खाते थे. इस साल आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में उदघाटन समारोह सात अप्रैल को मुंबई और चेन्नई के बीच मैच से पहले करने का फैसला किया गया. लेकिन, आईपीएल के सीनियर अधिकारियों ने इस पर गौर नहीं किया क्योंकि अगले दिन चार अन्य फ्रेंचाइजी को अपने मैच खेलने हैं. आठ अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में चार बजे से, जबकि आरसीबी और केकेआर के बीच आठ बजे से मैच होगा.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल टीमों को अपना होमवर्क करना चाहिए था. वे गौतम गंभीर और रविचंद्रन अश्विन को दोपहर बाद होनेवाले मैच से एक दिन पहले बुला रहे हैं. यह पूरी तरह से होमवर्क की कमी के कारण है.’ उन्होंने कहा, ‘अब देखिये, अगर अश्विन और गंभीर उदघाटन समारोह में भाग लेते हैं तो वे मुंबई से दिल्ली के लिए नौ बजे की उड़ान ही पकड़ पायेंगे क्योंकि मुंबई से चंडीगढ़ के लिए शाम को कोई उड़ान नहीं है.’ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली से वे रविवार की सुबह चंडीगढ़ के लिए उड़ान नहीं पकड़ सकते क्योंकि हवाई अड्डा बंद रहेगा. इसलिए उन्हें या तो रात में या फिर मैच की सुबह कार से जाना होगा जिसमें खतरा होगा.’ यहां तक कि विराट कोहली (आरसीबी) और दिनेश कार्तिक (केकेआर) को लंबी यात्रा करनी होगी, हालांकि उनका मैच रात आठ बजे से है.

इस संबंध में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, ‘हमें पता है कि लाजिस्टिक से जुड़े कुछ मसले हैं. इसे जल्द सुलझा लिया जायेगा. मुझे लगता है कि कप्तानों को एक दिन पहले बुलाकर उनका हिस्सा शूट कर दिया जायेगा और उसे उदघाटन समारोह के दौरान दिखाया जायेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें