कराची : लंदन में कमर्शियल हाईकोर्ट से अपील खारिज होने के बावजूद पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानेश कनेरिया इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाये गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ लडाई जारी रखेंगे. कनेरिया ने ईसीबी को चुनौती दी है कि उनके खिलाफ सबूत सार्वजनिक किये जाये जिनके आधार पर उन पर 2012 में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था.
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे वकीलों को अभी तक फैसले की पूरी प्रति नहीं मिली है. वह मिलने के बाद ही भावी कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जायेगा लेकिन मैने हार नहीं मानी है क्योकि मेरे खिलाफ आरोप गलत हैं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ईसीबी को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ सबूत सार्वजनिक करे ताकि पूरी दुनिया को पता चल सके कि मैने अपराध किया है या नहीं.’’