पोर्ट एलिजाबेथ : भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा अपना लय वापस पाकर खुश हैं. खुश इसबात को लेकर हैं कि उनके बल्ले से ऐसे समय में रन निकले हैं जब टीम को उसकी बेहद दरकार थी. रोहितशर्मा ने चौथे वनडे में धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी और उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने अफ्रीकी धरती पर 26 साल बाद वनडे सीरीज पर कब्जा किया.
रोहित ने कहा, वह पिछली कम स्कोर वाली पारियों से भी परेशान नहीं हैं. रोहित ने कल पांचवें वनडे में 115 रन की विजेता पारी खेली और भारत की 73 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की जिससे टीमने छह मैचों की सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली. शृंखला का अंतिम मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में होगा. उनका यह शतक अहम मोड़ पर आया है क्योंकि अभी तक उनकी फार्म को लेकरकाफी सवाल उठ रहे थे.
इसे भी पढ़ें…
ICC वन डे रैंकिंग में भारत शिखर पर, अगला मैच हारने पर भी कायम रहेगी बादशाहत
इस खिलाड़ी ने इस 17वें वनडे शतक से दक्षिण अफ्रीका में अपने रिकार्ड में भी सुधार किया, इससे पहले दौरे के पहले चार मुकाबलों में उन्होंने केवल 40 रन बनाये थे. रोहित ने कहा, मैं तीन मैचों में आउटहुआ, तीन मैचों के बाद आप कैसे कह सकते हो कि मैं खराब फार्म में हूं. आप लोग एक मैच के बाद ही किसी को अच्छी फार्म में कर देते हो और अगर कोई तीन मैचों में अच्छा नहीं कर पाता तो आप कहदेते हो कि वो खराब फार्म में है.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले खराब रिकार्ड का जिक्र करते हुए कहा, 2013 में यह अलग बात थी. मैं तब मध्यक्रम बल्लेबाज से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आया था. मैं अब जिस तरह सेबल्लेबाजी कर रहा हूं, इसमें काफी निखार हुआ है. 2013 से पहले या 2013 में जो कुछ हुआ, उसे भूल जाओ. रोहित ने कहा, इस तरह के हालात आते हैं, जब आप अपनी पूरी कोशिश करते हो, लेकिन चीजेंआपके हिसाब से नहीं होती.
इसे भी पढ़ें…
रोहित शर्मा ने ValentinesDay पर पत्नी को दिया यह अनोखा उपहार और कहा…
इसलिये उस समय अहम यही होता है कि आप रिलैक्स करो और इस बारे में सोचो कि अगले मैच में आपको क्या करने की जरूरत है क्योंकि हर दिन नया दिन होता है. उन्होंने साथ ही कहा, मेरा शतकअब बन गया है, जो बीती बात हो गया है और अब जो मैं अगला मैच खेलूंगा, तो उसमें यह शतक इतना मायने नहीं रखेगा. इसलिये वर्तमान में बने रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है और ड्रेसिंग रूम में हम इसी केबारे में बात करते हैं.