मुंबई :भारतीय टीम का आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश लौटने पर आज यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
कप्तान पृथ्वी शा की अगुआई वाली भारतीय टीम की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम के सदस्य स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे से निकले.