11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशेज : ऑस्ट्रेलिया को झटका, चोटिल स्टार्क चौथे टेस्ट से बाहर, बर्ड टीम में

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क एडी की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह जैकसन बर्ड को टीम में शामिल किया गया है. श्रृंखला में 19 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज स्टार्क की एडी में पिछले हफ्ते […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क एडी की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह जैकसन बर्ड को टीम में शामिल किया गया है. श्रृंखला में 19 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज स्टार्क की एडी में पिछले हफ्ते पर्थ में तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी.

स्टार्क को इस चोट से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला इसलिए टीम प्रबंधन ने मेलबर्न में मंगलवार से शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत से दो दिन पूर्व ही इस तेज गेंदबाज के आधिकारिक तौर पर बाहर होने की घोषणा की.

स्टार्क खेलने को लेकर आशावादी थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने सतर्क रवैया अपनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नये साल में होने वाली श्रृंखला को देखते हुए उन्हें बाहर रखना बेहतर समझा. स्टार्क को उम्मीद है कि वह चार जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में खेल पाएंगे. इस बीच बर्ड ने कहा कि वह लगभग एक साल में अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें