मोहाली : कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 141 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. टीम इंडिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 251 रन ही बना पायी. हालांकि मैथ्यूज के 111 रन की नाबाद पारी ने श्रीलंकाई हार के अंतर को कम कर दिया.
इससे पहले रोहित शर्मा के तीसरे एक दिवसीय दोहरे शतक की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में आज चार विकेट पर 392 रन बनाये. रोहित ने 153 गेंद में नाबाद 208 रन बनाये जबकि उसने अपना सैकड़ा 115 गेंद में पूरा किया था. उसने अगले 100 रन सिर्फ 36 गेंद में पूरे किये.
कार्यवाहक कप्तान रोहित के बल्ले से निकल रहे रनों के अंबार के बीच कई रिकार्ड टूटे. रोहित का यह तीसरा दोहरा शतक है जबकि पिछली बार श्रीलंका के ही खिलाफ उन्होंने इस आंकड़े को छुआ था. रोहित ने पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
रोहित ने अपनी पारी में 12 छक्के और 13 चौके लगाये और विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पारी की शुरुआत करते हुए रोहित ने अपना समय लिया चूंकि शिखर धवन दूसरे छोर से आक्रमण पर उतारु थे. दोनों ने मिलकर 12वीं शतकीय साझेदारी करके बडे स्कोर की नींव रखी. शिखर ने 69 गेंद में 68 रन बनाये.
रोहित ने इस साल छठी बार वनडे में 100 रन का आंकड़ा पार किया. बतौर कप्तान यह उनका पहला शतक है. अपना दूसरा वनडे खेल रहे श्रेयस अय्यर ने रोहित का बखूबी साथ निभाते हुए 70 गेंद में 88 रन बनाये. उसने रोहित को खुलकर खेलने का मौका दिया और खुद भी मौका मिलने पर उम्दा शाट्स खेले.
भारत ने इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2011 में नीदरलैंड के खिलाफ यहां पांच विकेट पर 351 रन बनाये थे. रोहित ने इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का विराट कोहली का रिकार्ड भी तोड़ा जिन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां 154 रन बनाए थे.
पिछले दो दिन से यहां मौसम ठंडा था लेकिन मैच से पहले धूप खिल गई और पिच से सारी नमी चूस ली. इससे बल्लेबाजों को स्ट्रोक्स खेलने में दिक्कतें नहीं आयी. श्रीलंका ने धर्मशाला की ही तरह टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन जल्दी ही भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया. पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाज उछाल का सामना नहीं कर सके थे लेकिन यहां हालात दीगर थे.
रोहित और शिखर ने पहले पावरप्ले में हालात का जायजा लेते हुए 33 रन बनाये. इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 108 रन तक पहुंचा दिया. धवन ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर सुरंगा लकमल को चौका लगाया. वह भी शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन बायें हाथ के स्पिनर सचित पथिराना ने उन्हें पवेलियन भेजा.
रोहित और श्रेयस ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर पीटा. तेज गेंदबाज लकमल पूरी तरह से खराब फार्म में दिखे और उन्होंने कई नीची फुलटास गेंदें डाली जिन्हें रोहित ने आसानी से सीमारेखा के पार पहुंचाया. रोहित ने 43वें ओवर में लकमल को चार गेंदों पर चार छक्के लगाये और इस ओवर में कुल 26 रन बने. आखिरी दस ओवरों में भारत ने 147 रन बनाये जबकि तीन विकेट गिरे.