देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर विराट कोहली जब-जब क्रिकेट से ब्रेक लेते हैं, उनकी शादी की चर्चा तेज हो जाती है.
बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा के साथ लंबे समय से रिलेशन में रहे विराट एक बार फिर से खबरों में ट्रेंडिंग है, क्योंकि इस बार भी उन्होंने श्रीलंका के साथ चल रहे टेस्ट और वनडे मैचों की सिरीज से छुट्टी ली है.
ऐसे में चर्चा का बाजार एक बार फिर से गर्म है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इसी महीने हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों के परिवार वाले हाल ही में इटली के लिए रवाना हुए हैं. यही नहीं, बताया तो यह भी जा रहा है कि इन दोनों की शादी कराने के लिए पंडित भी इटली के लिए रवाना हो चुके हैं.
सात समंदर पार इतने गुपचुप तरीके से हो रही इस शादी में कौन-कौन शामिल होगा, यहभी चर्चा का विषय है. जहां मिड-डे की खबर के मुताबिक अनुष्का के पिता ने मुंबई के वर्सोवा स्थित बद्रीनाथ टावर में रहनेवाले अपने कुछ पड़ोसियों को फोन पर इस शादी का न्योता दिया है, वहीं विराट कोहली के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही इस मौके पर उपस्थित होंगे.
अब सवाल यह है कि टीम इंडियामें विराट के साथी क्या इस बहुचर्चित शादी के गवाह नहीं बन पायेंगे? चूंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी रविवार, 10 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सिरीज में व्यस्त रहेंगे.
ऐसे में टीम में से किसी खिलाड़ी का आना बड़ा मुश्किल है. लेकिन बताया जाता है कि विराट ने टीम के सीनियर साथियों, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को अपनी शादी के लिए इटली आमंत्रित किया है. इनके अलावा, विराट ने अपने कोच राजकुमार शर्मा को भी शादी में बुलाया है.
हालांकि विराट और अनुष्का की शादी कीखबर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है,लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस शादी की तारीख 12 दिसंबर बतायी जा रही है, क्योंकि अनुष्का शर्मा के लिए 12 दिसंबर काफी लकी है.
चूंकि इसी दिन अनुष्का की डेब्यू फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ रिलीज हुई थी.शाहरुख खान के साथ आयीइस सुपरहिट फिल्म से अनुष्का ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया था.