कोलंबो : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह दक्षिण एशिया में युवाओं के लिये यूनीसेफ के खेल अभियान को प्रोमोट कर रहे हैं जिसे आईसीसी का भी समर्थन प्राप्त है. युवराज ने यहां दक्षिण एशिया में किशारों के भविष्य को बनाने में खेल की ताकत संबंधित इस अभियान को लांच किया. युवराज के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के अंडर-19 खिलाडी भी मौजूद थे जो अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग लेंगे.
हालांकि इस क्षेत्र में काफी चुनौतियां हैं, मुझे उम्मीद है कि उनकी ऊर्जा को भविष्य के लिए बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाद चखायेगा.