नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज भले ही खत्म हो गयी है, लेकिन उसकी यादें भारतीयों और कंगारुओं को हमेशा रहेगा. भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के लिए और कंगारुओं को भारत के हाथों मिली करारी हार के लिए यह सीरीज लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की सबसे खास बात रही कि दोनों ही टीमों में छींटाकशी की घटना मैदान पर देखने को नहीं मिली. न तो कभी भारतीय खिलाडियों ने इसका प्रयास किया और न ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों की ओर से. इसके पीछे चाहे जो भी वजह रही हो, लेकिन सीरीज काफी यादगार रहा.