चेन्नई : भारत ने वियना में कन्वेंशन ऑफ न्यूक्लियर सेफ्टी में अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और उसकी परमाणु सुरक्षा समीक्षा एवं नियमन प्रणाली की सुरक्षा स्थिति पर अपनी नवीनतम राष्ट्रीय रिपोर्ट पेश की है.
परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड (एईआरबी) के सचिव आर भट्टाचार्य ने एक बयान में बताया कि एईआरबी अध्यक्ष एसएस बजाज के नेतृत्व में 14 सदस्यों वाले भारतीय दल ने 24 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित कन्वेंशन ऑफ न्यूक्लियर सेफ्टी की छठी समीक्षा बैठक में रिपोर्ट पेश की.
भट्टाचार्य ने बताया कि जापान में फुकुशिमा दुर्घटना के बाद भारतीय परमाणु संयंत्रों में सुरक्षा उपायों में इजाफा और नियमित सुरक्षा समीक्षाओं पर आधारित परमाणु उर्जा संयंत्रों की लाइसेंसिंग की भारतीय प्रणाली को इस रिपोर्ट में उजागर किया गया है.
इस साल के मार्च तक भारत समेत कुल 74 देश कन्वेंशन ऑफ न्यूक्लियर सेफ्टी के हस्ताक्षर थे. सभी को हर तीन साल पर अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय रिपोर्ट दाखिल करनी होती है.