नयी दिल्ली : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंकाई दौरा काफी शानदार रहा. टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 9-0 से मात देकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. पहले टेस्ट में 3-0 से, फिर वनडे श्रृंखला 5-0 से और फिर एक मात्र टी-20 मुकाबले को भी भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया.
किसी भी टीम के खिलाफ 9-0 से जीत दर्ज करने वाला भारत विश्व का दूसरा टीम बन गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया था. इस समय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. खास कर कप्तान विराट कोहली. कोहली ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट मैच में एक शतक, वनडे में दो शतक और एक अर्धशतक और टी-20 में शानदार 83 रनों की पारी खेली.
कोहली ने श्रीलंका दौरे पर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाकर साबित कर दिया है कि उनकी अगुआई में टीम इंडिया तीसरी बार विश्व की नंबर एक टीम बनने की राह पर आगे बढ़ रही है. श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया में कोच विवाद अपने चरम पर था. सचिन,सौरव और लक्ष्मण की तिकड़ी ने रवि शास्त्री को मुख्य कोच चुना और उनके सहयोगी स्टाफ के रूप में जहीर और राहुल द्रविड को चुना. लेकिन शास्त्री मुख्य कोच बनने के साथ ही द्रविड और जहीर के नाम पर भड़क गये और विरोध कर दिये.
करिश्माई कप्तान हैं विराट कोहली : कुलदीप यादव
एक समय ऐसा लगने लगा था कि अब टीम इंडिया को बिखरने से कोई नहीं बचा सकता है, लेकिन आखिर विवाद शास्त्री के मनाने पर ही शांत हुआ. शास्त्री को उनके मनपसंद सहयोगी स्टाफ भरत अरुण और संजय बांगड़ मिल गये. बहरहाल शास्त्री और कोहली के अगुआई में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची. शास्त्री और कोहली के लिए यह पहला टेस्ट था अगर यहां से वो असफल होते तो उनकी खिचाई तय थी, लेकिन शास्त्री और कोहली की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और श्रीलंका में टीम इंडिया को अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई.
विराट कोहली को लगातार अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. धौनी भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में पहले नंबर पर हैं, लेकिन कोहली जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं वो दिन जल्द आने वाले हैं जब कोहली टॉप कप्तान साबित होंगे. हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कोहली अभी काफी पीछे चल रहे हैं.
श्रीलंका में भारतीय क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
वनडे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को सबसे सफलतम कप्तान माना जाता है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 230 मैच में 165 मैच में जीत दर्ज की, जबकि केवल 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धौनी हैं. धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 199 वनडे मैच में 110 में शानदार जीत दर्ज की जबकि 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.कोहली की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 27 में जीत मिली है और केवल 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
टेस्ट मैच की बात करें तो धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. धौनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले हैं जिसमें 27 में जीत मिली है और 18 में हार का सामना करना पड़ा. कोहली की अगुआई में अब तक टीम इंडिया ने 29 मैच खेले हैं जिसमें 19 मैच में शानदार जीत मिली है और मात्र 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. कोहली का जीत का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. कोहली 65.51 के औसत से जीत दर्ज कर रहे हैं.