कराची : अपनी पीढी के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर आगामी सत्र में स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के कोच बन सकते हैं. पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ‘डान’ ने कहा है कि 38 वर्षीय शोएब ने कोच बनने में रुचि दिखाई है और वह नई चुनौती को लेकर रोमांचित है.
टीम मैनेजर जहीर उल हसन ने कहा ,‘‘ शोएब ने हमारे प्रस्ताव पर काफी रुचि दिखाई है. फिलहाल हम अनुबंध के ब्यौरे को अंतिम रुप देने में लगे हैं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि उनके जैसा क्रिकेटर हमारे सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच के रुप में जुडता है तो यह बडा बोनस होगा. हमें खुशी है कि शोएब स्टेट बैंक टीम की बेहतरीन में योगदान देने को तैयार हो गए हैं