नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति ने सीईओ राहुल जौहरी को एसजीएम में भाग लेने की अनुमति नहीं देने पर बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना समेत अन्य पदाधिकारियों को नोटिस जारी किये हैं. कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को भी नोटिस जारी किये गए हैं.
सीओए की छह अप्रैल को दी गई तीसरी स्थिति रिपोर्ट में जौहरी को बीसीसीआई की सभी बैठकों में उसका प्रतिनिधि बताया गया था लेकिन कल बोर्ड की आमसभा की विशेष बैठक में जौहरी को भाग नहीं लेने दिया गया. कार्यवाहक सचिव अमिताभ ने जौहरी को बैठक से चले जाने के लिये कहा.