13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COA ने मुख्य कोच के लिये सचिन,सौरव और लक्ष्‍मण की पसंद की तारीफ की

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने के क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले की आज तारीफ की. सौरव गांगुली , सचिन तेंदुलकर और वी वी एस लक्ष्मण की समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया है जो विश्व कप 2019 […]

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने के क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले की आज तारीफ की. सौरव गांगुली , सचिन तेंदुलकर और वी वी एस लक्ष्मण की समिति ने शास्त्री को मुख्य कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया है जो विश्व कप 2019 तक पद पर रहेंगे. राहुल द्रविड को विदेश दौरों के लिये बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है.

सीओए ने एक बयान में कहा , ‘ ‘ क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच को लेकर अपने सुझाव दिये हैं. इसमें टीम की कोचिंग जरुरतों की व्यापक समीक्षा करके सभी पहलुओं को कवर किया गया है. हमें ऐसे महान क्रिकेटरों की समिति से ऐसी ही अपेक्षा थी. भारतीय क्रिकेट, बीसीसीआई और सीओए की ओर से मैं उन्हें उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद देता हूं. हम उनकी सिफारिशें पूरी तरह से मानते हैं. ‘ ‘

रवि शास्त्री जिनका कभी था लड़कियों के बीच क्रेज

सीओए ने कहा , ‘ ‘ कोच टीम का मेंटर होता है.वह दोस्त और अनुभवी सहयोगी होता है. ड्रेसिंग रुम में एकजुटता और टीम का मनोबल बनाये रखना उसकी जिम्मेदारी है. मैदान के बाहर खिलाडियों के मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाने का जिम्मा कोच का है. ‘ ‘ इसमें आगे कहा गया , ‘ ‘ कप्तान मैदान पर टीम का प्रेरक है. टीम कप्तान की नेतृत्व क्षमता और पेशेवरपन पर निर्भर करती है. हमें उम्मीद है कि कप्तान और कोच का यह संयोजन टीम को विश्व कप में नंबर एक तक ले जायेगा. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें