27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: विराट कोहली ने 100वें टी20 में रचा इतिहास, हासिल किये ये बड़े रिकॉर्ड्स

एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गये मैच में क्रिकेट फैन्स को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. वहीं अपना 100वां टी20 खेल रहे टीम इंडिया के विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गये मैच में क्रिकेट फैन्स को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान ने 148 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं अपना 100वां टी20 खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. बता दें कि कोहली के खराब फॉर्म के चलते उनकी बल्लेबाजी पर कई सवाल उठ रहे थे.

100वें टी20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को खेल विराट कोहली ने इतिहास रचा दिया है. कोहली इसी के साथ तीनों प्रारूप में 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी की और अच्छी लय में भी नजर आये. कोहली ने इस मैच में 34 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की शानदार पारी खेली.

Also Read: IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बीच जब हार्दिक ने रिजवान को गले लगाया, देखें महामुकाबले के यादगार पल
कोहली ने लगाया टी20 में 300वां चौका

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहला ही चौका लगाकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस चौके के साथ ही उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 चौके भी पूरे कर लिए है. कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और भारत के रोहित शर्मा भी हासिल कर चुके हैं.

फिर बड़ी पारी खेलने से चुके विराट

विराट कोहली इस मैच में अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और वे अर्धशतक भी लगा सकते थे, लेकिन मोहम्मद नवाज की गेंद पर वो भी लगभग रोहित शर्मा जैसा शॉट लगाकर पवेलियन लौट गये. इसी के साथ कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चुक गये. फैन्स को उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलने की उम्मीद थी. वहीं विराट कोहली अक्सर अपने 100वें मैच में बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें