कराची : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मिसबाह उल हक और यूनिस खान ने पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है. आइकन खिलाड़ियों का ऐलान कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया जिनमें मौजूदा टेस्ट कप्तान मिसबाह और पूर्व टेस्ट कप्तान यूनिस के नाम नहीं है. वहीं दो विदेशी खिलाडियों को आइकन बनाया गया है जो अपने देश की टीम में भी नहीं है.
Advertisement
आइकन खिलाडियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने से मिसबाह- यूनिस नाराज
कराची : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मिसबाह उल हक और यूनिस खान ने पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है. आइकन खिलाड़ियों का ऐलान कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया जिनमें मौजूदा टेस्ट कप्तान मिसबाह और पूर्व टेस्ट कप्तान यूनिस के नाम नहीं […]
एक सूत्र ने बताया ,‘‘ वे दोनों नाराज हैं और पीएसएल टीमों की कप्तानी नहीं दिये जाने पर वे लीग से बाहर भी रह सकते हैं.” पीसीबी ने पूर्व टी20 कप्तान मोहम्मद हफीज को भी पीएसएल में आइकन खिलाडी नहीं बनाया है. पीएसएल की पांच फ्रेंचाइजी के आइकन खिलाडी क्रिस गेल, केविन पीटरसन, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और शेन वाटसन हैं.सूत्र ने कहा कि यूनिस और मिसबाह इसलिये खफा हैं क्योंकि उनकी अनदेखी करके गेल, वाटसन और पीटरसन को तरजीह दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement