14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियमों को बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा : गीताश्री

रांचीः कला-संस्कृति, युवा कार्य व खेलकूद मंत्री गीताश्री उरांव ने बुधवार को खेलों के विकास पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स के लिए बने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शहर के बीचोबीच बने जयपाल सिंह स्टेडियम को सरकार बर्बाद नहीं होने देगी. स्टेडियमों के रखरखाव के लिए अब तक करोड़ों रु पये जारी हुए, […]

रांचीः कला-संस्कृति, युवा कार्य व खेलकूद मंत्री गीताश्री उरांव ने बुधवार को खेलों के विकास पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स के लिए बने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शहर के बीचोबीच बने जयपाल सिंह स्टेडियम को सरकार बर्बाद नहीं होने देगी.

स्टेडियमों के रखरखाव के लिए अब तक करोड़ों रु पये जारी हुए, लेकिन इसके खर्च में अनियमतिता की बातें सामने आयी है, जिसकी जांच करायी जायेगी. इसके अलावा उन्होंने विश्व जूनियर महिला हॉकी में झारखंड की बिगन सोय के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित करने की बात कही. खेल मंत्री ने कहा कि स्टेडियमों की देखरेख के लिए सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट कराया गया. इनके मेंटनेंस पर भी हर महीने 10 लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. इसके बावजूद स्टेडियम खस्ताहाल हैं.

उन्होंने कहा कि इनके मेंटनेंस के खर्च में अनियमितता बरती गयी है, जिसकी जांच करायी जायेगी. गीताश्री ने कहा कि राज्य और देश की महिला टीमों को कई बेहतरीन खिलाड़ी देनेवाले बरियातू हॉकी सेंटर की स्थिति भी काफी दयनीय है. वह खुद इस सेंटर का दौरा कर यहां की समस्याओं का जायजा लेंगी और जल्द ही इसका पुनरुद्धार किया जायेगा.

खेल संघों ने रखा पक्ष

जेओए के चुनाव में उपेक्षित खेल संघों ने खेल मंत्री के समक्ष बुधवार को अपना पक्ष रखा. इनका कहना था कि चुनाव को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी. खेल मंत्री से मिलनेवालों में झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव भोलानाथ सिंह, टेबल टेनिस और तलवारबाजी संघ के जयकुमार सिन्हा, तैराकी संघ के शैलेंद्र तिवारी के अलावा पूर्व खिलाड़ी यशवंत सिंह समेत अन्य शामिल थे. जेओए के गुपचुप चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिली है. सरकार इसके सभी पहलुओं पर विचार करेगी.

आज रांची आयेंगी बिगन

जर्मनी में आयोजित महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभानेवाली झारखंड की बिगन सोय गुरुवार को रांची पहुंचेगी. जेट के विमान से वह दोपहर 1.35 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी. उनके साथ टीम में शामिल ओडि़शा की चार अन्य खिलाड़ी भी होंगी. एयरपोर्ट पर खेल विभाग, साई और हॉकी झारखंड के पदाधिकारी बिगन का भव्य स्वागत करेंगे. वहां से बिगन सीधे मोरहाबादी स्थित बिरसा स्टेडियम जायेगी, जहां साई की ओर से उन्हें सम्मानित किया जायेगा. खेल विभाग व हॉकी झारखंड भी बिगन को सम्मानित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें