होबर्ट : तमाम आलोचनाओं के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सहज महसूस करती है और डेविड वार्नर पर जुर्माना लगाये जाने से हुए विवाद के बावजूद इससे पीछे हटने वाली नहीं.
Advertisement
वार्नर पर जुर्माने के बावजूद, आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे कंगारु : ब्रैड हैडिन
होबर्ट : तमाम आलोचनाओं के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सहज महसूस करती है और डेविड वार्नर पर जुर्माना लगाये जाने से हुए विवाद के बावजूद इससे पीछे हटने वाली नहीं. भारत के खिलाफ वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा से उलझने के कारण वार्नर […]
भारत के खिलाफ वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा से उलझने के कारण वार्नर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने इसके बाद वार्नर को विवादों से बचने की ताकीद की थी.
हैडिन ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पूर्व डेली टेलीग्र्राफ से कहा , हमें पता है कि हमें कैसा क्रिकेट खेलना है और डेविड हमसे अलग नहीं है. हम सभी मुकाबले करने के लिए खेल रहे हैं. अंपायर अपना काम कर रहे हैं और वह तय करेंगे अगर कोई बात खेलभावना के विपरीत होती है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा , ऑस्ट्रेलियाई टीम विरोधी का सम्मान करती है. हम जिस तरह से खेलते हैं, उसमें सहज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement