खेलों के लिहाज से साल 2020 बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान क्रिकेट में तीन-तीन वर्ल्ड कप खेले जाने हैं. भारत के पास आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप, महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप और पुरुष टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. 24 जुलाई से नौ अगस्त, 2020 तक तोक्यो ओलिंपिक में भारत इस बार ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगा.
देश को मिलेगा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होने का गौरव मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को हासिल है. इसकी दर्शक क्षमता लगभग 1,00,024 है, लेकिन इस वर्ष मार्च के बाद यह रिकॉर्ड भारत के नाम हो जायेगा. गुजरात के अहमदाबाद में बन रहे सरदार पटेल स्टेडियम में काम अंतिम दौर में हैं और 1.10 लाख दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में इस वर्ष से क्रिकेट मैचों का आयोजन होने लगेगा.
तीन बड़े इवेंट, जिन पर दुनिया की होंगी नजरें
ओलिंपिक 2020
जापान की राजधानी तोक्यो में ओलिंपिक का आगाज 24 जुलाई से होगा. नौ अगस्त तक चलनेवाले दुनिया के इस बड़े इवेंट में तकरीबन 206 देश हिस्सा लेंगे. 11,091 एथलीटों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. कुल 33 खेलों की 339 प्रतियोगिताओं में एथलीट अपना जलवा बिखेरेंगे.
यूरो 2020
फुटबॉल प्रेमियों के लिए भी साल 2020 कुछ हल्का नहीं रहने वाला. यूरोपीय फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब ‘यूरो कप’ 12 जून से 12 जुलाई तक होगा. यूएफा द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की मेजबानी 12 देश करने वाले हैं और कुल 24 यूरोपीय टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. मैदान 12 होंगे.
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जायेगा. कुल 16 पुरुष टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 45 टी-20 मैच खेले जायेंगे. 2020 का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट होगा. भारतीय टीम दूसरी बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी.
2020 के बड़े इवेंट
दिनांक इवेंट स्पोर्ट्स
3 से 26 जनवरी महिला विश्व कप चेस
9 से 22 जनवरी विंटर यूथ ओलिंपिक
20 जनवरी से 2 फरवरी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस
21 फरवरी से 8 मार्च टी-20 महिला विश्व कप क्रिकेट
26 फरवरी से एक मार्च वर्ल्ड ट्रैक चैंपियनशिप साइकिलिंग
13 से 15 मार्च वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप एथलेटिक्स
16 से 22 मार्च वर्ल्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप स्केटिंग
22 से 29 मार्च वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप टेबल टेनिस
29 मार्च से आइपीएल क्रिकेट
9 से 12 अप्रैल मास्टर टूर्नामेंट गोल्फ
18 अप्रैल से 4 मई वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप स्नूकर
19 अप्रैल एफ1 चाइनिज ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला रेस
एक से 17 मई आइआइएचएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप आइस हॉकी
16 से 24 मई थॉमस व उबेर कर टेनिस
23 मई एफए कप फाइनल फुटबॉल
24 मई से सात जून फ्रेंच ओपन टेनिस
27 मई यूएफा यूरोपा लीग फाइनल फुटबॉल
30 मई यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल फुटबॉल
4 से 7 जून यूएस ओपन (महिला) गोल्फ
12 जून से 12 जुलाई यूरो कप फुटबॉल
18 से 21 जून 120 यूएस ओपन गोल्फ
27 जून से 19 जुलाई टूर डी फ्रांस साइकिलिंग
29 जून से 12 जुलाई विंबलडन टेनिस
24 जुलाई से 9 अगस्त ओलिंपिक सभी खेल
16 से 23 अगस्त वर्ल्ड रोइंग चैंपियनशिप रोइंग
25 अगस्त से 6 सितंबर पैरालिंपिक गेम सभी खेल
31 अगस्त से 13 सितंबर यूएस ओपन टेनिस
25 से 27 सितंबर लेवर कप टेनिस
25 से 27 सितंबर राइडर कप गोल्फ
18 अक्तूबर से 15 नवंबर टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट
25 नवंबर से 5 दिसंबर एशियन बीच गेम