37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Money Earning Tips: Jaya Kishori के अनुसार ऐसे स्वभाव के इंसान का बढ़ता है धन, जानें क्यों किसी से रूठती है मां लक्ष्मी

Jaya Kishori Motivational Video, Money Increasing Tips, How To Become Rich: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि व्यक्ति के कौन से गुण उन्हें धनवान बनाते है. जया आए दिन सोशल मीडिया पर अपने प्रेरणादायक विचार, कोट्स या वीडियो साझा करते रहती हैं. ये अपने कथावाचक, भजन और मोटिवेशनल स्पीच के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं. जया बताती है कि कैसे धन को अर्जित करने के अलावा उसे बनाए रखना भी कला है. कैसे व्यक्ति के पास से धन कभी नहीं जाता. आइए जानते हैं...

Jaya Kishori Motivational Video, Money Increasing Tips, How To Become Rich: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि व्यक्ति के कौन से गुण उन्हें धनवान बनाते है. जया आए दिन सोशल मीडिया पर अपने प्रेरणादायक विचार, कोट्स या वीडियो साझा करते रहती हैं. ये अपने कथावाचक, भजन और मोटिवेशनल स्पीच के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं. जया बताती है कि कैसे धन को अर्जित करने के अलावा उसे बनाए रखना भी कला है. कैसे व्यक्ति के पास से धन कभी नहीं जाता.

आइए जानते हैं कैसे स्वभाव के व्यक्ति का बढ़ता है धन

  • अपने द्वारा जारी एक वीडियो में वह बताती है कि

  • जो आपको विनम्र बनाए वही विद्या अच्छी हो सकती है.

  • यदि इसे पाकर आप अहंकार में डूब जाए तो ऐसी विद्या किसी के काम नहीं आती.

  • यदि इस विद्या को पाकर आप बड़े इंसान भी बन जाए तो अच्छे व्यक्ति के श्रेणी में नहीं आते

  • यह सफलता महज कुछ दिनों या क्षणों के लिए हो सकती है.

  • यदि विद्या पाकर आपमें घमंड का भाव नहीं आया तो आप समाज में अच्छे पात्र बनेंगे.

  • लोगों का हुजूम बुरे दौर में भी आपके साथ नजर आयेगा

  • हर चीज आप सोच-समझकर करेंगे

  • आपको धन पाने के लिए भागने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि धन के विभिन्न श्रोत आपके लिए खुले रहेंगे हालांकि, इसमें थोड़ा समय जरूर लग सकता है.

Also Read: Shani Yog: यदि आपके कुंडली में भी Shani का हो रहा है इन तीन ग्रहों में से किसी के साथ मिलन तो हो जाएं सावाधान, बड़ी परेशानी में पड़ सकते है आप
जया किशोरी के विचार (Jaya Kishori Thought In Hindi)

जया किशोरी का यह भी मानना है कि शॉर्टकट के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए. इससे मिलने वाली उन्नति कुछ समय के लिए ही रहती है. जबकि, सही मार्ग में चलने पर देर ही सही लेकिन उन्नति जीवन भर साथ रहती है. यह निर्भर इस पर भी करता है कि आपके द्वारा कमाया गया धन का उपयोग सही चीज में हो रहा है या इसका दुरुपयोग हो रहा है. आपका धन हमेशा किसी के परोपकार, धार्मिक कार्य, सेवा या अन्य किसी सही जगह पर ही निवेश होना चाहिए.

Also Read: Kaal Sarp And Rahu Dosh Upay: जानें राहु और काल सर्प दोष का आपके जीवन में क्या पड़ता है प्रभाव, क्या है इनके लक्षण और उपाय
Also Read: Darsh Amavasya 2021: कल इस मुहूर्त में मनायी जाएगी दर्श अमावस्या, इस दिन किनकी पूजा का क्या है महत्व, जानें विधि व शुभ मुहूर्त

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें