27.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guru Pushya Yoga 2024: धनतेरस के पहले लग रहा है गुरु पुष्य नक्षत्र, बन रहा है अमृत तथा सर्वार्थ सिद्ध योग का दुर्लभ योग

Guru Pushya Yoga 2024: गुरु पुष्य नक्षत्र के संयोग से रवि पुष्य योग का निर्माण होता है. इस नक्षत्र के प्रभाव से व्यक्ति अत्यधिक धनवान बनता है. इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति बचपन में अस्वस्थ रहते हैं और विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करते हैं.

Guru Pushya Yoga 2024: धनतेरस के पहले गुरु पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है इस योग के कारण धनतेरस के लाभ में कई गुना वृद्धि देखा जा सकता है.इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्ध योग तथा अमृत योग का दुर्लभ संयोग बन गया है जिसे इसका प्रभाव आम जीवन के साथ वायुमंडल में इसका प्रभाव देखा जा सकता है इस योग से बजार में तंगी दिखाईं नही देगा, दैनिक जीवन के साथ व्योपार भी अनुकुल स्थिती में रहेगा. धनतेरस के पहले इस शुभ नक्षत्र के होने के कारण बाजार में खुब रौनक देखने को मिलेगा व्यापारी प्रसन्न रहेगें. सताइस नक्षत्र में पुष्य नक्षत्र आठवें क्रम में आता है इस नक्षत्र को सबसे शुभ नक्षत्र माना जाता है.

जब चंद्रमा कर्क राशि में आते हैं तो शुभ प्रभाव देते है

इस नक्षत्र के स्वामी शनिदेव है तथा उप स्वामी देवगुरु वृहस्पति है इस नक्षत्र का राशि कर्क होता है राशि क्रम में चौथा नंबर पर आता है कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होते है, जब चंद्रमा कर्क राशि में आते हैं, बहुत शुभ प्रभाव देते है.इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति बहुत ही धनवान होते है साथ ही अच्छे कर्म करने वाले होते है,इस नक्षत्र का प्रभाव बहुत शुभ होता है इसलिए इस दिन बिना मुहूर्त देखें. सभी कार्य का आरंभ कर सकते हैं. उनका परिणाम बहुत बढ़िया रहता है.इस माह कार्तिक माह के कृष्णपक्ष के अष्टमी तिथि को यह गुरु पुष्य नक्षत्र बन रहा है जो कैलेण्डर के अनुसार 24 अक्तूबर 2024 को यह नक्षत्र मिल रहा है. धनतेरस के पहले गुरु पुष्य नक्षत्र का बनना बहुत ही फलदायक होगा.

पुष्य नक्षत्र में जन्मे व्यक्तियों पर प्रभाव

गुरु पुष्य नक्षत्र के योग से रवि पुष्य योग जैसे योग का निर्माण होता है इस नक्षत्र के प्रभाव से व्यक्ति बहुत ही धनवान बनता है.इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति बाला अवस्था में अस्वस्थ्य रहते है तथा कई तरह से परेशानी बनती है लेकिन जैसे जैसे बड़ा होते है परिपक्त होते है साथ ही बहुत ही कड़ी मेहनत करने वाले होते है लेकिन मन चंचल रहता है .

कब से आरंभ होगा गुरु पुष्य नक्षत्र का योग ?

पुष्य नक्षत्र का आरम्भ 24 अक्तूबर 2024 दिन गुरुवार सुबह 11:38 से
गुरु पुष्य नक्षत्र का समाप्ति 25 अक्तूबर 2024 दिन शुक्रवार दोपहर 12:11 तक

गुरु पुष्य नक्षत्र में क्या करें ?

गुरु पुष्य नक्षत्र में जब चंद्रमा गोचर करते है उनका प्रभाव ज्यादा बढ़ जाता है इस नक्षत्र पर वृहस्पति शनि और चंद्रमा का प्रभाव रहता है .इसलिए इस नक्षत्र में सोना खरीदारी
करना बहुत ही शुभ होता है.

गुरु पुष्य नक्षत्र में पीला धातु, पिला वस्तु का खरीदारी करना बहु शुभ होता है.इस नक्षत्र में निवेश करना नया व्यापार का आरम्भ करना ,घर की खरीदारी करना गृह प्रवेश करना.

इस दिन वाहन का खरीदारी करना बहुत शुभ होता है मां लक्ष्मी का पूजन करने से धन का वृद्धि होता है साथ ही परिवार में खुशहाली आती है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
A journalist with over 14 years of experience in print and digital media, specializing in the Religion and Astrology section. Additionally, involved in creating content on Palmistry, Zodiac Traits. Also worked for Entertainment, Life Style and Education Section.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel