19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ महापर्व शुरू, व्रतियों ने की सूर्य की उपासना, नहाय खाय के साथ, खरना आज

खरना आज : व्रती खीर और नैवेद्य करेंगे अर्पित रांची : नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ सोमवार से चार दिवसीय चैती छठ महापर्व शुरू हो गया. सोमवार की सुबह व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की आराधना की और उनसे छठ महापर्व के लिए शक्ति की कामना की. इससे पूर्व उन्होंने पूजा घरों […]

खरना आज : व्रती खीर और नैवेद्य करेंगे अर्पित
रांची : नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ सोमवार से चार दिवसीय चैती छठ महापर्व शुरू हो गया. सोमवार की सुबह व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की आराधना की और उनसे छठ महापर्व के लिए शक्ति की कामना की. इससे पूर्व उन्होंने पूजा घरों व छठ में प्रयुक्त होनेवाले सामानों की साफ सफाई की.
पूजा अर्चना के बाद कद्दू, भात सहित अन्य प्रसाद को तैयार कर भगवान को अर्पित किया और स्वयं इसे ग्रहण किया. बाद में प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया गया. वहीं व्रतियों ने छठ के गीत के बीच प्रसाद के लिए गेहूं व चावल को धो कर सुखाया. खिली धूप होने के कारण इसे सुखाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.
मंगलवार को चार दिवसीय छठ के दूसरे दिन खरना है. मंगलवार को सुबह 7.21 बजे तक चतुर्थी है. इसके बाद से पंचमी लग जायेगा. उदया तिथि में चतुर्थी मिलने के कारण सारा दिन चतुर्थी मान्य होगा. इस दिन व्रती दिन भर उपवास कर शाम में सूर्यास्त के बाद भगवान भुवन भास्कर का ध्यान करेंगी और उन्हें खीर, रोटी सहित अन्य प्रसाद का नैवेद्य अर्पित किया जायेगा. पूजा अर्चना के बाद व्रती इसे स्वयं ग्रहण करेंगी और इसके बाद प्रसाद स्वरूप नैवेद्य का वितरण करेंगी. इसी दिन से व्रतियों का 36 घंटे का निजर्ला उपवास शुरू हो जायेगा.
मंगलवार को वाराणसी पंचांग के अनुसार शाम 6.02 बजे सूर्यास्त होगा. वहीं रांची के स्थानीय समयानुसार शाम 6.13 बजे सूर्यास्त होगा.
कल शाम को और 26 को प्रात: कालीन अघ्र्य दिया जायेगा
चार दिवसीय छठ के तीसरे दिन 25 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को रांची के विभिन्न नदी व तालाबों में अघ्र्य दिया जायेगा. इस दिन प्रात: 06.07 मिनट तक पंचमी है और इसके बाद षष्ठी लग जायेगा. वहीं 26 मार्च को उगते सूर्य को अघ्र्य दिया जायेगा. इस दिन प्रात: 5.19 बजे से सप्तमी लग जायेगा. सूर्योदय प्रात: 5.57 बजे है. इसी दिन चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा.
पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी शुरू
छठ महापर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी शुरू हो गयी है. व्रतियों ने सोमवार को रांची के विभिन्न बाजारों में सूप, पंखा, मिट्टी का हाथी, दीया सहित पूजा में प्रयुक्त होनेवाली अन्य सामग्री की खरीदारी की. खरीदारी को लेकर पूजा की दुकानों में भीड़ रही. यहां से उन्होंने कपूर, घी, बद्धी, सिंदूर, अरता पता सहित पूजा में प्रयुक्त होनेवाले अन्य सामान खरीदे. वहीं मंगलवार से फल की खरीदारी भी शुरू करेंगे. बाजार में सभी फल उपलब्ध हैं लेकिन कीमत अधिक होने के कारण व्रतियों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें