डॉ एनके बेरा
मेष
राजकीय कार्य में अधिकारियों से मतभेद होगा. व्यर्थ की परेशानी होगी. क्रोध-जोश-उतावलेपन में वृद्धि होगी. आमदनी से खर्च अधिक होगा.
वृष
रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.बौद्धिक विकास होगा. रचनात्मक प्रयास सफल होंगे. विरोधियों से परेशानी.
मिथुन
जमीन-जायदाद संबंधी काम होगा. विद्यार्थियों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा. धार्मिक कार्य में रुचि होगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
कर्क
मानसिक चिंता बढ़ेगी. दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी. आर्थिक हानि व सुख शांति की हानि हो सकती है. कर्मक्षेत्र में संघर्ष अधिक करना पड़ेगा.
िसंह
बिना कारण आप किसी प्रकार की जोखिम से परहेज रखें. कठिन परिश्रम एवं बुद्धि-चतुरता से संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी.
कन्या
किसी विशष्टि व्यक्ति से मुलाकात होगी. अधिकांश समय आमोद-प्रमोद से व्यतीत होगा. धार्मिक यात्राएं सफल होंगी. अनावश्यक खर्चों में कमी आयेगी.
तुला
अपनी कर्तव्यनिष्ठा व वाकपटुता से असंभव कार्य भी प्रतिपादित कर सकते हैं. नवीन योजनायें सफल होगी. सरकारी पक्ष का सहयोग समर्थन मिलेगा.
वृिश्चक
चिर-परिचितों से भेंट व लाभ, भौतिक सुख-सुविधा मिलेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा.
धनु
नौकरी में पदोन्नति होने का संभावना, धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा.
मकर
नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है. घर में किसी मांगलिक उत्सव का आयोजन होगा. थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य िसद्ध होंगे, यात्रा सुखद होगी.
कुंभ
मानसिक परेशानी दूर होगी. संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी. कर्मक्षेत्र में अनुकूल वातावरण, यशस्वी कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.
मीन
गृह-भूमि-वाहन का सुख, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी. बुद्धि-चतुराई से महत्वपूर्ण काम पूरा होगा, आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.