38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे सरयू राय! बोले- ऐसे मंत्री को पद से हटायें सीएम

सरयू राय ने दावा किया कि उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में असत्य बातें कहीं. मंत्री ने कहा कि जब मैं (सरयू राय) मंत्री था, तो ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी की. सरयू राय ने कहा कि अगर मैंने कोई अनियमितता की, तो इससे स्वास्थ्य मंत्री को भी अनियमितता करने का अधिकार नहीं मिल जाता.

झारखंड विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के सवालों का जवाब नहीं दिया. इस पर सरयू राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को पद से हटा देना चाहिए. सरयू राय ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को छुट्टा सांड की तरह छोड़ दिया है. ये मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनते. मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मानने पर स्वास्थ्य मंत्री को तो मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.

क्या था सरयू राय का सवाल, जिसका नहीं मिला जवाब

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मीडिया को बताया कि उनका अल्पसूचित प्रश्न छठे नंबर पर था. सरकार ने उसका उत्तर नहीं दिया. श्री राय ने कहा कि उन्होंने अध्यक्ष को बताया कि मेरे सवालों का जवाब स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा था कि टेंडर में कम कीमत पर सप्लाई करने वाली कंपनी को टेंडर न देकर राज्य सरकार ने भारत सरकार की एजेंसी से महंगी दवाएं क्यों खरीदी.

Also Read: सदन में उठा ट्रांसफर-पोस्टिंग का मामला, मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने
मानसून सत्र में पूछा सवाल, आज तक नहीं मिला जवाब : सरयू राय

श्री राय ने कहा कि सरकार ने इसका जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इसके पहले उन्होंने मानसून सत्र में भी सरकार से एक सवाल पूछा था. उस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला. श्री राय ने कहा कि उन्होंने पूछा था कि कोविड में जो सहायता राशि लोगों को देनी थी, मिली या नहीं, इसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री ने आज तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सचिवालय से दो बार रिमाइंडर दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जवाब नहीं दिया.

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में स्वास्थ्य मंत्री ने कही असत्य बातें

सरयू राय ने दावा किया कि कल उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में असत्य बातें कहीं. मंत्री ने सदन में कहा कि जब मैं (सरयू राय) मंत्री था, तो मैंने ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी की. सरयू राय ने कहा कि अगर मैंने कोई अनियमितता की, तो इससे स्वास्थ्य मंत्री को भी अनियमितता करने का अधिकार नहीं मिल जाता. श्री राय ने कहा कि मैंने ट्रांसफर-पोस्टिंग में कोई अनियमितता नहीं की. जहां मेरा अधिकार नहीं था, उसमें मुख्यमंत्री की अनुमति के बगैर मैंने कोई ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की.

Also Read: विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाये गंभीर आरोप, कहा – राज्य में 150 से 200 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला
विधायक के सवाल का कुछ भी जवाब देने की परंपरा उचित नहीं

उन्होंने कहा कि कई बार सरकार से सवाल पूछा जाता है, तो कुछ भी जवाब दे दिया जाता है. यह परंपरा उचित नहीं है. श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री फाइल मांगते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग फाइल नहीं देता. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की नहीं चलेगी, तो इससे गंभीर मामला क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि स्वास्थ्य मंत्री को अविलंब उनके पद से हटायें.

जवाब के लिए 21 मार्च का इंतजार करेंगे सरयू राय

सरयू राय ने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री उनके सवालों का उचित जवाब नहीं देंगे, तो वह उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मेरे सवालों का जवाब 21 मार्च को देना चाहते हैं. मैं 21 मार्च का इंतजार करूंगा. देखना है कि मंत्री उस दिन क्या जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई में पूछे गये उनके सवाल का अब तक जवाब नहीं मिला, उस पर कोई चर्चा भी नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें