38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पलामू : मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अधिकांश LED लाइट खराब, लोगों को हो रही परेशानी

कई पूर्व वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर निगम बोर्ड भंग होने के बाद निगम प्रशासन जनहित के कार्य के प्रति लापरवाह हो गया है. वार्ड क्षेत्र की कई एलइडी लाइट खराब है.

पलामू : पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों व मुख्य सड़क के किनारे लगायी गयी अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब है. इसकी शिकायत पर सहायक नगर आयुक्त मो फैजुल रहमान ने बुधवार की रात क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने पाया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में इइएसएल कंपनी द्वारा लगायी गयी अधिकांश एलइडी लाइट खराब है. उन्होंने वार्ड नंबर 17, 18 व 33 का जायजा लिया. कहा कि कंपनी का कार्य संतोषजनक नहीं है.

इधर, कई पूर्व वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर निगम बोर्ड भंग होने के बाद निगम प्रशासन जनहित के कार्य के प्रति लापरवाह हो गया है. वार्ड क्षेत्र की कई एलइडी लाइट खराब है. इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन व कंपनी के प्रतिनिधि से की गयी. लेकिन खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त नहीं कराया गया. लाइट नहीं जलने से वार्ड क्षेत्र में अंधेरा रहता है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. चोरी की घटनाएं भी हो रही है.

Also Read: पलामू के केंद्रीय कारा में सजा काट रहे माओवादी की रांची में इलाज के दौरान मौत, कई बीमारियों से था पीड़ित
निगम प्रशासन अलाव की व्यवस्था कराये

प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने बुधवार की रात चैनपुर टैक्सी स्टैंड, चैनपुर बाजार, शाहपुर विवेकानंद चौक, डालटनगंज स्टेशन व छहमुहान चौक के समीप निजी खर्च से अलाव की व्यवस्था करायी. उन्होंने कहा कि ठंड तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन निगम प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. इससे सड़क किनारे रहने वाले लोग परेशान हैं. पहले निगम प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था करायी जाती थी. लेकिन इस बार काफी विलंब हो चुका है. उन्होंने पूर्व वार्ड पार्षदों से आग्रह किया कि अपने वार्ड में अलाव की व्यवस्था करायें ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें