उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए एंटी-रोमियो दल जितनी तारीफ बटोर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा आलोचना भी. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी द्वारा चलायी जा रही एंटी रोमियो स्क्वायड के चलते युवाओं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पहल से बेशक समाज में एक अच्छा माहौल बनेगा. इस उम्र में रोमांस स्वाभाविक है. लड़की हो या लड़का, सब प्यार ढूंढते हैं.
इस समय पार्क वगैरह में साथ-साथ पल िबताने जैसी चीज सामान्य है. मगर छेड़छाड़ को रोकने के बहाने पुलिस को एक खुली छूट मिल गयी है. प्रेम, प्यार जैसी चीजों के अधिकार को छीनने का. यह गलत बात है. इसमें कुछ संशोधन की जरूरत है.
शुभदीप साधू, जामताड़ा