शहर के अधिकतर एटीएम में 100 रुपये के नोटों का अभाव है. जिस एटीएम में 500 रुपये के या फिर 1000 के नोट उपलब्ध होते हैं उससे उपभोक्ताओं को काफी परेशनियों का सामना कर पड़ता है. मेरी बैंक के अाला अधिकारियों से निवेदन है िक वे एटीएम में 100 रुपये के नोट उपलब्ध कराने की कोशिश करें, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो.
लता प्रसाद, रांची