कुछ दिनों से हर अखबार, हर टीवी चैनल पर यह दिखाया जा रहा है कि भारत धर्म के नाम पर खंडित हो रहा है़ जिसे देखो वह धर्म के नाम पर असहिष्णु हो रहा है़ लेकिन मेरा मानना है कि हमारा धर्म चाहे जो कोई भी हो, हम में एकता अब भी बनी हुई है और वह एकता है गरीबी में, अशिक्षा में, भूख में और दुख में.
हर हालत में हम साथ रहते हैं और मिल कर सामना करते हैं. यही भारत की अखंडता है और जब तक हमारी सरकार की कृपा हम पर रहेगी, हम लोग एक रहेंगे़ भारतीय रहेंगे़
मोहित आनंदा, जमशेदपुर