अंगरेजी में कहावत है – मॉर्निग शोज द डे, पर मुझे दु:ख है कि जिन अखबारों के साथ हमारे दिन की शुरुआत होती है, उनके मुखपृष्ठ पर प्राय: नकारात्मक खबरें प्रकाशित की जाती हैं. अक्सर इस पृष्ठ पर अपराध की खबरों को स्थान मिल जाता है, लेकिन दिनांक 23 दिसंबर 2013 को जब मेरी नजर ‘प्रभात खबर’ पर पड़ी, तो मेरा अंतर्मन हर्षित हो उठा.
मुखपृष्ठ पर जूनियर कलाम की तसवीर छपी थी. एक नन्हे गरीब छात्र की प्रतिभा को प्रकाशित किया गया था. यह खबर न सिर्फ हमारी मानसिकता को सकारात्मक सोच देने वाली थी, बल्कि बच्चों के लिए एक उम्मीद की नयी किरण थी. एक शिक्षक होने के नाते मैंने अपने विद्यालय के बच्चों को भी इस खबर से अवगत कराया. मैं व्यक्तिगत रूप से ‘प्रभात खबर’ को इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.
माणिक मुखर्जी, हुड़ांग, कांड्रा