14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ कलाम का जीवन हमेशा प्रेरक रहेगा

मानवता एवं विज्ञान का ज्वलंत उदाहरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलमा छात्रों एवं युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा के स्नेत बने रहेंगे. उनका समग्र जीवन ही संघर्षमय रहा, लेकिन उनका यही संघर्षपूर्ण जीवन देश के विद्यार्थियों और युवाओं को हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा. उनकी ललक, जीवन जीने की शैली, जीजीविषा, एवं अध्ययनशीलता युग-युगों तक […]

मानवता एवं विज्ञान का ज्वलंत उदाहरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलमा छात्रों एवं युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा के स्नेत बने रहेंगे. उनका समग्र जीवन ही संघर्षमय रहा, लेकिन उनका यही संघर्षपूर्ण जीवन देश के विद्यार्थियों और युवाओं को हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा.
उनकी ललक, जीवन जीने की शैली, जीजीविषा, एवं अध्ययनशीलता युग-युगों तक भारत ही नहीं, दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करती रहेंगी. जहां तक डॉ कलाम का शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ाव की बात है, तो वे अपने बचपन से जीवनर्पयत एक विद्यार्थी और बाद में एक शिक्षक की तरह जीते रहे.
उनके जीवन का यही पहलू देश के एक शिक्षक, एक छात्र और एक शिक्षाविद के लिए निरंतर अनुकरणीय रहेगा. आज एक ऐसे शिक्षक की जरूरत है, जो बिना किसी बाधा के ज्ञान की धारा प्रवाहित करता रहे.
रुक्मिणी दुबे, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें