21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आओ ऐसा माहौल बनायें जाति-धर्म की दूरी मिटायें

आज देश की स्थिति ऐसी है कि हर ओर महंगाई, भ्रष्टाचार के दानव अपना सिर उठा रहे हैं. साथ ही, समाज के विभिन्न वर्गो में उनके बीच के बुनियादी अंतर के आधार पर वैमनस्यता बढ़ती जा रही है. और तो और सरहद पार से दुश्मन हमारी इसी कमजोरी का फायदा उठा कर गाहे–बगाहे आंखें तरेर […]

आज देश की स्थिति ऐसी है कि हर ओर महंगाई, भ्रष्टाचार के दानव अपना सिर उठा रहे हैं. साथ ही, समाज के विभिन्न वर्गो में उनके बीच के बुनियादी अंतर के आधार पर वैमनस्यता बढ़ती जा रही है. और तो और सरहद पार से दुश्मन हमारी इसी कमजोरी का फायदा उठा कर गाहेबगाहे आंखें तरेर रहा है. इन सबके बीच पिछले दिनों देश ने ईद मनायी और अगले कुछ दिनों में हमारा देश 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. तो आइए, इस बार हम सब मिल कर एक प्रण लें :

आओ एक संसार बसायें,

जातिधर्म की दूरी मिटायें,

ऐसा एक माहौल बनायें कि

होली के पुए और ईद की सेवइयां,

आपस में खूब घुलमिल जायें.

आओ हम भी हृदय मिलायें,

भारत को मजबूत बनायें.

आंख दिखाने वाले दुश्मन की,

छाती चीर कर खून लहरायें.

अल्लाह के बंदे बन कर

होली के हम पुए खायें,

ईश्वर को साक्षी मान कर

आओ हम सब ईद मनायें.

।। डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ।।

(मैथन, धनबाद)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें