आज देश की स्थिति ऐसी है कि हर ओर महंगाई, भ्रष्टाचार के दानव अपना सिर उठा रहे हैं. साथ ही, समाज के विभिन्न वर्गो में उनके बीच के बुनियादी अंतर के आधार पर वैमनस्यता बढ़ती जा रही है. और तो और सरहद पार से दुश्मन हमारी इसी कमजोरी का फायदा उठा कर गाहे–बगाहे आंखें तरेर रहा है. इन सबके बीच पिछले दिनों देश ने ईद मनायी और अगले कुछ दिनों में हमारा देश 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. तो आइए, इस बार हम सब मिल कर एक प्रण लें :
आओ एक संसार बसायें,
जाति–धर्म की दूरी मिटायें,
ऐसा एक माहौल बनायें कि–
होली के पुए और ईद की सेवइयां,
आपस में खूब घुल–मिल जायें.
आओ हम भी हृदय मिलायें,
भारत को मजबूत बनायें.
आंख दिखाने वाले दुश्मन की,
छाती चीर कर खून लहरायें.
अल्लाह के बंदे बन कर–
होली के हम पुए खायें,
ईश्वर को साक्षी मान कर
आओ हम सब ईद मनायें.
।। डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ।।
(मैथन, धनबाद)