Advertisement
संकट के बादलों में छिपता जा रहा ध्रुव
ध्रुव हेलिकॉप्टर की दुर्घटनाओं में बुधवार को एक और हादसा जुड़ गया. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इसे उड़ा रहे लेफ्टीनेंट कर्नल राज गुलाटी और मेजर ताहिर हुसैन खान की मौत हो गयी. हालांकि हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं, लेकिन सच यही है […]
ध्रुव हेलिकॉप्टर की दुर्घटनाओं में बुधवार को एक और हादसा जुड़ गया. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इसे उड़ा रहे लेफ्टीनेंट कर्नल राज गुलाटी और मेजर ताहिर हुसैन खान की मौत हो गयी. हालांकि हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं, लेकिन सच यही है कि स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव लगातार हादसों का शिकार हो रहा है.
इस ताजे हादसे से 10 दिन पहले ही इक्वाडोर सरकार वहां उसकी उड़ान पर रोक लगा चुकी है. इस साल 13 और 27 जनवरी को लगातार हुए दो हादसों के बाद इक्वाडोर वायुसेना ने अपने ध्रुव हेलिकॉप्टर के बेड़े को खड़ा कर दिया है. इन हादसों की जांच के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स की टीम इक्वाडोर में मौजूद है, लेकिन इन घटनाओं से ध्रुव के निर्यात पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
नवीन पाल, ई-मेल से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement