20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्बन उत्सजर्न का बढ़ रहा खतरा

दुनिया में दिन प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्र में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण वायुमंडल का तापमान तो बढ़ ही रहा है, इसके साथ ही हिमालय में ग्लेशियर के पिघलने का खतरा भी बना हुआ है. हमारी सरकार की ओर से कथित तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का संचालन […]

दुनिया में दिन प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्र में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण वायुमंडल का तापमान तो बढ़ ही रहा है, इसके साथ ही हिमालय में ग्लेशियर के पिघलने का खतरा भी बना हुआ है. हमारी सरकार की ओर से कथित तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का संचालन और योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

बावजूद इसके अभी तक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सजर्न पर रोक लगाने संबंधी कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है. देश के शहरों व औद्योगिक क्षेत्रों के कल-कारखानों से लगातार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला सफेद धुआं निकल रहा है. हालांकि सरकार ने इस धुएं के समुचित निष्पादन के लिए भी कई नियम बनाये हुए हैं, लेकिन कल-कारखानों को संचालित करने वाले उद्यमी उसका पालन नहीं रहे हैं.
चंडी चरण हजाम, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें